मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। शहर के शिवपुरी कॉलोनी में मंगलवार को एक घर के सामने विषखोपड़ा (गोह) निकल आया। इसे देखकर लोग डर गए। सूचना वन विभाग की टीम को दी गई, मगर जानकारी देने के ढाई घंटे की देरी से वन विभाग की टीम पहुंची। ऐसे में गोह फिर से झाड़ियों में चला गया। शिवपुरी कॉलोनी निवासी ममता शर्मा के घर के सामने मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब लोगों ने विषखोपड़ा देखा। कुछ देर में यह गायब हो गया। इसके बाद दोपहर एक बजे फिर से देखा गया। यहां के निवासी तरुण गुप्ता ने सूचना वन विभाग को दी। तरुण के मुताबिक, सूचना देने के बाद ढाई घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक विषखोपड़ा घर के पीछे खाली पड़ी जगह में झाड़ियों में चला गया। बताया जाता है कि घर के पीछे रेलवे लाइन गुजरी है। रेलवे लाइन और घर के बीच में कुछ खाली जगह पड़ी है। यह...