गोपालगंज, अगस्त 4 -- फुलवरिया। एक संवाददाता सावन की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर मंजिरवां कला टोला शिवपुरी फक्कड़पुर स्थित शिव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय महारुद्राभिषेक महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इसकी शुरुआत झरही नदी से जल भरकर की गई, जिसमें 5100 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्री जनकेश्वर महादेव सेवा कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित महायज्ञ को लेकर मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। समिति अध्यक्ष अभय कुमार तिवारी सहित सदस्यों सोनू कुमार यादव, गुलशन गुप्ता, सत्यम पांडेय, अनूप तिवारी, उपेंद्र यादव, पवन कुमार सिंह, धनंजय प्रसाद और अमन प्रसाद ने बताया कि यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रामलीला, कृष्णलीला आधारित नाटक, प्रवचन, झूले और मेले की ...