पीलीभीत, नवम्बर 16 -- बीसलपुर। संवाददाता गांव शिवपुरी नवदिया में विवाहिता ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीसलपुर के गांव शिवपुरी नवदिया निवासी धनदेवी पत्नी रमेश ने किसी बात को लेकर घर में रखा जहरीला पद्धार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देते हुये हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतका की 13 साल पहले रमेश से शादी हुयी थी। हालांकि पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद गहनता से जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...