पीलीभीत, जून 10 -- बीसलपुर। गांव शिवपुरी नवदिया में युवक के पेट में अचानक दर्द उठा। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बीसलपुर के गांव शिवपुरी नवदिया निवासी सुरेश पुत्र हीरालाल 50 के पेट में अचानक दर्द उठा और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक के भाई राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...