मथुरा, जुलाई 13 -- थाना हाईवे के अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी में शुक्रवार रात मकान स्वामी और किरायेदारों पर नामजदों द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे शिवपुरी कॉलोनी में जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की सूचना मिलने पर हाइवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पुलिस ने मामले की जानकारी कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मकान स्वामी सूरजभान ने तीन नामजद युवकों पर अपने और मकान में किराये पर रह रहे लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मंशाटीला, ह...