बोकारो, जनवरी 28 -- बोले बोकारो चास नगर निगम के शिवपुरी कॉलोनी और भगवती नगर में पेयजल समस्या, जाम नाली व कचरा से मुक्त करें चास के शिवपुरी कॉलोनी और भगवती नगर में वोटरों की संख्या करीब 39 सौ है और आबादी करीब 9 हजार से अधिक हे। इस क्षेत्र के कई लोग पेयजल की किल्लत से लगातार जुझ रहे है। उनकी इस समस्या का समाधान करने के लिए अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई, ऐसे में यहां के लोगों के बीच पानी की कमी निरंतर बनी हुई है। नालियां की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से यहां की नालियां जाम हो गई है। कचरे का उठाव समय पर नहीं होता है। दुर्गंध और बढ़ते मच्छरों के प्रभाव के कारण स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल है। शाम ढलने के बाद बाद कई मोहल्लों में रौशनी की कमी लोगों के लिए परेशानी खड़ी करती है। इस क्षेत्र क...