बदायूं, नवम्बर 19 -- सहसवान। क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित कामेश्वर धाम मंदिर में चल रही शिवपुराण कथा में कथा व्यास पंडित हर्षित उपाध्याय ने भगवान शिव की महिमा का बखान किया। शिव कथा श्रवण के अलौकिक फल के बारे में विस्तार से बताया। कथा व्यास ने उदाहरणों व प्रसंगों के माध्यम से बताया कि जिस प्रकार सूर्य तमस का नाश करता है, उसी प्रकार शिव कथा का श्रवण जीवन के अंधकार को दूर कर मनुष्य को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष-चारों पुरुषार्थ प्रदान करता है। कथा के दौरान महामृत्युंजय मंत्र की महिमा, शिव उपासना के रहस्य और भगवान शिव के कल्याणकारी स्वरूप का विशेष वर्णन हुआ। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर दिव्य कथा का रसपान करते रहे। कथा पांडाल 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठा। कथा में राम प्रकाश उपाध्याय, मनीष सर्राफ, कुक्कु, नरेंद्र सनातनी, आदि मौजूद रहे।

हिं...