मधेपुरा, अप्रैल 23 -- शिवपुराण के हर श्लोक और अक्षर में शिव का वास : पंडित प्रदीप शिव की कृपा का प्रतीक है सिंहेश्वर में सात दिवसीय श्री शिवपुराण कथा का आयोजन कथा स्थल पर भक्ति की रसधारा डूबे दिखे लोग भीषण गर्मी के बावजूद उत्साहित दिखे श्रद्धालु सिंहेश्वर। निज संवाददाता सिंहेश्वर में आयोजित सात दिवसीय श्री शिवपुराण कथा के दूसरे दिन प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्री शिव महापुराण 24 हजार श्लोकों का महासागर है। हर श्लोक और हर अक्षर में शिव का वास है। उन्होंने कहा कि अगर पूरा पुराण आत्मसात न कर सकें तो कुछ श्लोक या अक्षर ही जीवन में उतार लें। यही महादेव को हृदय में बसाने का मार्ग है। व्यास पीठ से उन्होंने कहा कि देवाधिदेव महादेव इस मृत्युलोक में साक्षात विराजमान हैं। ऐसा कोई देवता नहीं जो केवल एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाए। श...