देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर आयुक्त सह प्रशासक देवघर नगर निगम रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार देवघर नगर निगम द्वारा श्री विठ्ठलेश सेवा समिति देवघर के तत्वावधान में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा स्थल कोठिया मैदान, जसीडीह में विभिन्न सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। बता दें कि यह कथा 14 नवंबर से प्रारंभ होकर 20 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देवघर नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता और जनसुविधा अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा झाड़ियों का सफाई कार्य जेसीबी मशीन एवं रोड कूली टीम के माध्यम से किया गया है, जिसका नेतृत्व कन्हैया राम द्वारा किया जा रहा है। वहीं कनीय अभियंता सुमन कुमार को आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित करने तथा स्थल पर आवश्यक सेवा...