रुडकी, फरवरी 24 -- पनियाला रोड शिवपुरम में क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को मौके पर मेयर अनीता अग्रवाल और नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी को बुलाकर समस्याएं बताई। उन्होंने बताया कि नाले का निकासी नहीं होने की वजह से लंबे समय से यहां के लोग परेशान हैं। लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की। वहीं रहीमपुर के लोगों ने उस ओर नाले की निकासी करने के विचार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि खेतों में पानी भरने से फसल खराब होती है। इसलिए समस्या का ऐसा समाधान हो जिससे किसी को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...