मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- बुढ़ाना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सपाई दो खेमों में बटे नजर आए। भौराकलां कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव का मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव गढ़ी सखावतपुर में जहां एक स्थान पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया, वहीं दूसरे स्थान पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने भी अपने लाव लश्कर के साथ स्वागत किया। पुरकाजी निवासी देवेंद्र सिंह खालसा ने शिवपाल यादव को तलवार भेट की। गांव सराय व फुगाना में भी शिवपाल यादव का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में इलम सिंह गुर्जर, कादिर राणा, सुबोध त्यागी, अकरम खान, ताज़ जिया नम्बरदार, नवाब इम्तियाज, सभासद इमरान, इकबाल क़ुरैशी, राशिद मं...