इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो-10 बैठक को सम्बोधित करते सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों की रणनीति पर कड़ा संदेश दिया। सभागार में जुटे सपा नेताओं, सभासदों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच शिवपाल सिंह ने स्पष्ट कहा कि अब केवल सोशल मीडिया पर सक्रियता से राजनीति नहीं चलेगी, हर कार्यकर्ता को जनता के बीच जाकर बूथ स्तर पर मजबूती से काम करना होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा एसआईआर के माध्यम से बूथों पर आम लोगों के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करना होगा कि बूथ का हर वोट सही तरीके से दर्ज हो। शिवपाल सिंह यादव भाजपा, चुनाव आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा ...