विकासनगर, जून 14 -- त्यूणी गेट बाजार स्थित शिवपाल नगर गुंडा गांव में बीते दो साल से पेयजल संकट गहराया हुआ है। स्थानीय जनता का कहना है कि पानी की आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए खराब पंप को बदलने, कम क्षमता वाले नलकूप की क्षमता बढ़ाने, पुराने नलकूपों के स्थान पर नए नलकूप लगाने की दरकार है ताकि हर घर तक पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके। लगभग एक हजार की आबादी वाला शिवपाल नगर गुंडा गांव इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रहा है। शिवपाल नगर में पेयजल संकट से जूझ रहे बस्ती के बाशिंदों ने शासन, प्रशासन से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...