बलरामपुर, नवम्बर 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। सरयू नहर कालोनी परिसर में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जनपदीय अधिवेशन का आयोजन कर संघ की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीपाटन मंडल अध्यक्ष इंजीनियर हसंराज की निगरानी में हुई। इस दौरान हुए चुनाव में राप्ती नहर निर्माण खंड द्वितीय तुलसीपुर के इं शिवपाल यादव जनपद अध्यक्ष एवं इं धर्मेंद्र दुबे को जनपद सचिव निर्वाचित किया गया। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष इं नितेंद्र श्रीवास्तव ने मनीषियों को पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चुनाव अधिकारी पूर्व अतिरिक्त महासचिव इं रवि यादव एवं बस्ती मंडल उपमहासचिव इं संजय मौर्य के साथ मंडल अध्यक्ष ने नवीन कार्यकारणी गठन की प्रक्रिया पूर्ण की। इसमें सरयू ड्रेनेज खंड द्वितीय के इं मोहम्मद यूनुस को जनपद वरिष्...