भागलपुर, सितम्बर 17 -- रेलवे प्रशासन की आधिकारिक मंजूरी के बाद मंगलवार को शिवनारायणपुर स्टेशन पर वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। इससे क्षेत्र वासियों एवं पंचायत वासियों में काफी हर्ष है। ट्रेन के ठहराव के वक्त स्टेशन पर जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में जनता शामिल हुए। जिन्होंने ट्रेन के ड्राइवर एवं गार्ड को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमन पासवान, पूर्व मुखिया जैनेंद्र कुमार, रेल यात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई. अमन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...