भागलपुर, जुलाई 18 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर में हुई वज्रपात में पकड़तल्ला पीएसएस से जुड़े शिवनारायणपुर फीडर वन में कई जगहों पर विद्युत तार टूट कर गिर पड़ा था। इसका असर पीएसएस पर भी पड़ा था। पीएसएस से जुड़े सभी फीडरों में करीब तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रही थी। शिवनारायणपुर फीडर वन में करीब आठ घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही थी। रात करीब आठ बजे बिजली आई। साढ़े आठ बजे पुनः लाइन ट्रिप कर गई है। समाचार संप्रेषण किए जाने तक विद्युत आपूर्ति इस फीडर में बंद है। बारिश मौसम के शुरुआत होते ही ऊर्जा की नगरी कहलाने वाली कहलगांव में बिजली की स्थिति बदतर हो गई है। बिजली की बदतर स्थित को लेकर आम उपभोक्ता बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी में परेशान हैं। विद्युत विभाग के प्रति उपभोक्ताओं में रोष देखा जा रहा है। वहीं इस सद...