आदित्यपुर, दिसम्बर 25 -- ग़म्हरिया।आदित्यपुर थाना पुलिस ने ग़म्हरिया क्षेत्र के शिवनारायणपुर जंगल से मिट्टी में गड़ा लाश बरामद की है। बताया गया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर जंगल में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने मिट्टी में दफन एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि स्थानीय लोगों की नजर जमीन के बाहर निकले मृतक के पैरों पर पड़ी और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फिलहाल शव को गड्ढे से बाहर नहीं निकाला है। इस मामले की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर लाश निकालने की प्रक्रिया में जुट गए है। बताया गया कि तालाब की ओर जाने वाले रास्ते पर खून के धब्बे, एक टोपी और कुछ मह...