औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप शिवनाथ बिगहा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने स्कार्पियो से धावा बोलकर 10 बकरियां चोरी कर लीं। चोरों ने वारदात को दो घरों में अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। चोर स्कार्पियो को प्राथमिक विद्यालय के पास खड़ी कर गांव में घुसे। उन्होंने कारु ठाकुर के घर की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बंधी सात बकरियां खोलकर वाहन में चढ़ा दीं। इसके बाद चोर एक अन्य घर की बकरियां भी स्कार्पियो में लादकर ले गए। इसी दौरान कारु घर से बाहर निकले तो बकरियां गायब मिलीं। वे स्कूल की ओर बढ़े, जहां एक स्कार्पियो खड़ी दिखी। उन्हें देखते ही चोर गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो गए। उन्होंने एनएच-19 तक पीछा किया लेकिन चोर शिवगंज की ओर निकल गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी ...