पलामू, जून 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष प्रिय रंजन ने कहा कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह अधविक्ता शिवनाथ अग्रवाल के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वे दिन रात सामाजिक कार्यों में लगे रहते थे। उनका सपना था की श्री तुलसी मानस मंदिर का पांच तल्ला निर्माण हो ऐसी कल्पना उनके मन में चली आ रही थी और एक भव्य एवं दिव्या मंदिर की स्थापना हो। उन्होंने काम भी प्रारंभ कराया था जो अभी एक तल्ला बन चुका है। प्रत्येक वर्ष श्री तुलसी मानस मंदिर साहित्य समाज चौक के प्रांगण में श्री तुलसी मानस नवाहन पारायण पाठ महायज्ञ कराया करते थे। वे कुशल संचालक भी थे और प्रबंधक भी उनके अंदर सामाजिक कार्य करने की क्षमता विद्यमान थी। वे हमेशा कहा करते थे कि हम कोई कार्य नहीं कर रहे हैं श्री हनुमान जी उनसे कार्य करा रहे हैं। ऐसी भ...