चंदौली, अक्टूबर 10 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश के कारण बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति अब भी बनी हुई है। शिवनाथपुर के पास सिवान में सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबकर जलमग्न हो गई है। कई दिनों से जलभराव के कारण धान की फसल अब सड़ने लगी है। वहीं चकिया-बबुरी मुख्य मार्ग पर अब भी पानी बह रहा है। जिससे आवागमन सामान्य नहीं हो सका है। इससे क्षेत्रीय किसानों, ग्रामीणों का संकट बरकरार है। पिछले दिनो हुई बारिश से गरई नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। बारिश के थमने के बाद भी पानी में बहुत कमी नहीं आई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की ओर से बांधों से पानी छोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने की मांग की है। नदी का जलस्तर अभी भी काफी ऊपर से बह रहा है। हालांकि इसमें पहले से काफी कमी आई है। लेकिन मार्ग पर अब भी पानी बह ...