लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबलों में शनिवार को लखनऊ फॉल्कंस क्लब और टेक्ट्रो लखनऊ क्लब ने अपने मुकाबले जीत लिये। लखनऊ फॉल्कंस ने एक तरफा मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज को 6-0 से और दूसरे मुकाबले में टेक्ट्रो क्लब ने एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब को 3-0 से हराया। इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम पर लखनऊ फॉल्कंस क्लब और स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच जीत के लिए जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। शुरुआत से दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपना लिया। खेल के 13वें मिनट में शिवनाथ ने शानदार गोल कर फॉल्कंस का खाता खोला। एक गोल से पिछड़ने के बाद मैच में वापसी के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने हमलों की रफ्तार तो बढ़ाई लेकिन उनके खेल में बिखराव झलकने लगा। फुटबॉल पर नियंत्रण खोने के साथ खिलाड़ियों में आपसी तालमेल नहीं दिखा। इसका फायदा लखनऊ ...