बेगुसराय, नवम्बर 15 -- बलिया (बेगूसराय), एक संवाददाता। बलिया एवं सीमावर्ती मुंगेर जिला के कुतलूपुर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी से कटाव जारी है। नवंबर में गंगा नदी से हो रहा कटाव किसी आश्चर्य से कम नहीं है। लोग अनहोनी के डर से सहमे हुए हैं। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह शिवनगर गांव के समीप अचानक गंगा नदी से कटाव शुरू हो गया। देखते ही देखते 50 मीटर जमीन गंगा नदी में समा गयी। इस कारण अब लोगों के घरों की दूरी महज 10 से 5 मीटर की दूरी बतायी जा रही है। लोग अपने-अपने घरों से जरूरी सामानों को खाली कर पलायन करने लगे हैं। इस अनहोनी पर सभी चकित हैं। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि कई बार कटाव हुआ जो जलस्तर में वृद्धि के दौरान अमूमन जुलाई से सितंबर माह तक होता है। लेकिन, इस बार जिस तरह से नवंबर में कटाव शुरू हुआ है इससे तो यह लगने लगा है कि यह किसी...