महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अपर जिला न्यायाधीश ने मुकदमे की सुनवाई के बाद नगर पालिका परिषद महराजगंज के शिवनगर वार्ड के सभासद महेंद्र के निर्वाचन को निरस्त कर दिया है। शिवनगर निवासी श्रवण निगम ने सभासद के निर्वाचन पर विधि विरूद्ध करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। आरोप था कि सभासद ने अपने निर्वाचन के समय फर्जी शपथ पत्र लगाया था। इसके अलावा दो वार्ड के मतदाता सूची में नाम था। नगर पालिका के शिवनगर निवासी श्रवण निगम (प्रत्याशी) ने वार्ड के सभासद निर्वाचन के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि निर्वाचित सभासद महेंद्र का दो वार्ड के मतदाता सूची में नाम है। वार्ड संख्या में सात शिवनगर व वार्ड संख्या 24 वीरबहादुरनगर वार्ड के मतदाता सूची में नाम है और निर्वाचन अधिकारी के ...