मुंगेर, सितम्बर 20 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड के शिवनगर में डायरिया का प्रकोप पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। गुरुवार तक 70 लोगों के इलाज के बाद शुक्रवार की सुबह भी तीन डायरिया मरीज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जबकि कुछ का इलाज गांव में भी चल रहा है। शुक्रवार की दोपहर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंसार अहमद ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इक्का-दुक्का मरीज अब भी आ रहे हैं। शुक्रवार को भी स्वास्थ्य टीम को भेजा गया। गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह शिवनगर गांव में दर्जन भर से अधिक बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। पांचवें दिन शुक्रवार को तीन मरीजों का इलाज किया गया। छह दर्जन लोग डायरिश की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य टीम की ओर से इसकी रोकथाम के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, बावजूद...