मुंगेर, सितम्बर 19 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड के नोनाजी पंचायत अंतर्गत शिवनगर गांव में डायरिया का कहर जारी है। पिछले चार दिनों में गांव के 70 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुका है। गुरुवार को डायरिया का प्रकोप जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले दिन सोमवार को शिवनगर गांव में कैंप कर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों का इलाज किया। इसके बाद भी लोग बीमार होते रहे। गुरुवार सुबह तक मरीजों का स्वास्थ्य केंद्र आने का सिलसिला जारी रहा। जानकारी के अनुसार, शिवनगर गांव में रविवार को श्राद्ध का भोज खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हुए थे। अगले दिन सोमवार की सुबह से कई बच्चों को उल्टी दस्त शुरू हो गई, करीब दर्जन भर से अधिक बच्चों को अचानक उल्टी-दस्त होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग टेटियाबंबर को ग्रामीणों से मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक ...