उन्नाव, दिसम्बर 15 -- उन्नाव। दही थानाक्षेत्र के शिवनगर मोहल्ले में कुत्तों की संदिग्ध मौत से इलाकाई लोग दहशत में हैं। चर्चाओं के मुताबिक, एक सुअर पालक कुत्तों को जहर देकर मार रहा है। सोमवार को पांच दिन पहले सात बच्चों को जन्म देने वाली कुतिया की मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर हनुमंत जीव आश्रय के अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुतिया के शव का पोस्टमार्टम कराने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। स्थानीय लोगों ने दही थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। आरोपी सुअर पालक के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...