विकासनगर, मई 9 -- नगर पंचायत की शिवनगर बस्ती में पेयजल संकट और अधिक गहरा गया है। जल संस्थान की ओर से पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं करने पर वार्ड सभासद टैंकर से लोगों को पीने का पानी मुहैया करा रहे हैं। नगर पंचायत सेलाकुई की शिवनगर बस्ती में पेयजल लाइनें तो बिछी हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए सौ परिवारों को दो से तीन किमी की दौड़ लगानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी राजकुमार, देवेंद्र रावत, पप्पू, पंकज, विजय कुमार, पवन सिंह ने बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए यहां जल जीवन मिशन के तहत नई पेयजल योजना के तहत नई लाइन बिछाई गई थी, लेकिन करोड़ों की लागत से बिछी नई पेयजल लाइनों में पानी नहीं आ रहा है। गर्मी शुरू होते ही पेयजल सप्लाई ठप हो जाती है। सौ परिवारों को पीने के पानी के लिए शि...