दरभंगा, सितम्बर 17 -- थाना क्षेत्र बिरौल के शिवनगर घाट चौक पर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने विजय ज्वेलर्स नामक जेवर की दुकान में चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चोर दुकान की पीछे की दीवार काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखे सोने एवं चांदी के आभूषण चुरा ले गए । दुकानदार के अनुसार चोरों ने 5 ग्राम सोने एवं 200 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी किए हैं। दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो पीछे की दीवार कटी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ डॉग स्क्वाड की टीम के साथ दुकान पर पहुंचकर दिनभर जांच में जुटे रहे। शिवनगर घाट के दुकानदारों का कहना है कि इस चौक पर अक्सर चोरी की वारदात होती रहती है। इससे पूर्व भी इसी दुकान में दो बार चोरों ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा कोई अन्य दुकान...