जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अईयारा पंचायत के शिवनगर गांव में पुलिस ओपी खोलने की मांग की है। इन्होंने मांग करते हुए कहा है कि नवोदय विद्यालय, आईटीआई, महिला आईटीआई, पंजाब नेशनल बैंक का कौशल विकास केंद्र, पंचायत सरकार भवन समेत सभी संस्थान शिवनगर में स्थित है ।इसके अतिरिक्त यह सड़क अरवल भदासी से पालीगंज पटना जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क है जो दो जिलों को जोड़ती है। शिवनगर अरवल और पटना जिला के बॉर्डर पर स्थित है तथा यहां से करपी थाना की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। इन्होंने पुलिस महानिदेशक से पुलिस ओपी शिवनगर में खोलने की मांग की है। मांग करने वालों में अईयारा पंचायत की पूर्व मुखिया संजू माला भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...