रामगढ़, मई 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साइड स्थित शिवनगर कॉलोनी में बुधवार को स्थानीय लोगों ने पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विरोध किया। करीब 98 लाख रुपए की लागत से दुंदुवा से शिवनगर, बीटीटीआई होते हुए इमलीगाछ छठ घाट तक डीएमएफटी मद से बन रही इस सड़क को लेकर लोगों ने गुणवत्ता में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया कि सड़क की ढलाई में 10 से 20 एमएम के काले पत्थरों का उपयोग किया जाना चाहिए, लेकिन इसकी जगह बड़े-बड़े पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और कहा कि जब तक इंजीनियर और ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक काम नहीं होने देंगे। लोगों ने ठेकेदार संत कुमार गुप्ता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब तक साइट पर ...