बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- शिवनंदन नगर में कार्रवाई के विरोध में भाकपा माले का मार्च फोटो : भाकपा मार्च: बिहारशरीफ में शनिवार को मार्च निकालते भाकपा माले के नेता। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और बड़ी आंट में महादलित परिवारों पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को भाकपा माले ने बिहारशरीफ में जिला कार्यालय से विरोध मार्च निकाला। जिला सचिव सुरेंद्र राम ने आरोप लगाया कि शिवनंदन नगर में पासवान समुदाय के लोगों को कोर्ट आदेश के नाम पर जबरन विस्थापित किया जा रहा है और बड़ी आंट में महादलितों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। मार्च में पाल बिहारी लाल, प्रमोद यादव, दिनेश कुमार, मुनीलाल यादव, शैलेश यादव, सरफराज अहमद खान, रेणु देवी, बीरेश कुमार, सुनील कुमार, शिवशंकर प्रसाद, बीर बहादुर ...