समस्तीपुर, अक्टूबर 29 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनंदनपुर गांव निवासी मृतक मंटुन चौधरी की पत्नी मिता देवी ने घटना के दो दिन बाद बुधवार को थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिये आवेदन में शिवनंदनपुर वार्ड सात निवासी मृतक मंटुन चौधरी की पत्नी मिता देवी ने बताया है कि विगत 27 अक्टूबर की देर शाम मेरे पति मंटुन चौधरी अपने घर के सामने गौरी चौधरी के दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान भागीरथपुर गांव के दयाराम साहनी उर्फ दबरि साहनी के पुत्र राम जन्म साहनी, जूट मिल के स्व. गणेश राय के पुत्र पिंटू राय, केदार साहनी के पुत्र पवन साहनी, दीपू साहनी के पुत्र सोनू साहनी एवं कापसी साहनी के पुत्र कृष्णा साहनी तीनों भागीरथपुर एवं अन्य अज्ञात बदमाश दो बाइक जिसमें एक स्प्लेंडर एवं एक स्कूटी पर सवार होकर तटबंध पर स्थित गौरी चौ...