दरभंगा, जुलाई 29 -- बुनियादी सुविधाओं के अभाव से शहरी क्षेत्र का शिवधारा बाजार अस्त-व्यस्त दिखता है। बाजार के तिराहे व अन्य स्थलों पर फैला कचरा, मंडराते आवारा पशु नगर निगम के स्वच्छ शहर के दावे पर सवालिया निशान लगाते हैं। शिवधारा बाजार में सड़क जाम, पेयजलापूर्ति, शौचालय आदि के अभाव से त्रस्त व्यवसायी भी आक्रोशित दिखते हैं। व्यवसायियों का कहना है कि बाजार में ग्रामीण क्षेत्र जैसी भी सुविधाएं नहीं हैं। पेयजल संकट के बावजूद सार्वजनिक सबमर्सिबल नहीं लगा है। ऊपर से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे ग्राहकों की तादाद घटती जा रही है। व्यवसायी बताते हैं कि ड्रेनेज के अधूरे निर्माण कार्य ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रातों-रात बिना सूचना दिए दुकानों के सामने गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे ग्राहक, व्यवसायी, मजदूर सबको असुविधा ह...