जामताड़ा, दिसम्बर 15 -- शिवधाम हनुमान मंदिर में हुई छत ढलाई, लोगों ने किया श्रमदान जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा शहर के कोर्ट रोड स्थित शिवधाम परिसर में हनुमान मंदिर निर्माण कार्य के अंतर्गत छत ढलाई का कार्य रविवार को हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने श्रमदान किया। इस अवसर पर जामताड़ा भाजपा नेता सह गोड्डा जिला प्रभारी हरिमोहन मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं श्रमदान कर इस धार्मिक कार्य में सहभागिता निभाई। छत ढलाई के कार्य के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। मौके पर हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि हनुमान मंदिर के निर्माण पूर्ण होने के बाद यह स्थल न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक होगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रह...