बिजनौर, अगस्त 22 -- भाद्र पक्ष में कृष्णपक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। उसके पश्चात छठे दिन छठी मनाने की परंपरा है नगीना में शिवधाम मंदिर में छठी का पर्व बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। आजाद कॉलोनी लाइन पार कालाखेडी रोड नगीना में स्थित शिव धाम मंदिर में श्री कृष्ण का छठी पर्व परंपरा के अनुसार हवन पूजा करके भक्त जनों को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया। पूजा के मुख्य यजमान कमलेश शर्मा व उमेश चंद शर्मा तथा उनके दोनों पुत्र आशीष शर्मा तथा आकाश शर्मा से पत्नी उपस्थित रहे। हवन पूजन शिव धाम मंदिर के पुजारी राम गोपाल भट्ट द्वारा संकल्प के साथ व धर्म के नियम अनुसार पूर्ण कराया गया। छठी पर्व के कार्यक्रम में सी पी सिंह, प्रदीप कुमार, अखिलेश कुमार सिंह,धर्मेंद्र राठी, थमन सिंह, सुनील शर्मा, गर्वित चौधरी, राजक...