दुमका, दिसम्बर 19 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा के झिलुवा डंगाल के झाड़ी से बरामद युवक के शव मामले में जामा थाना में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई मृतक शिवधन मुर्मू की पत्नी सीमा किस्कू के लिखित बयान पर पुलिस ने की। मृतक जामा के खेपचुआ गांव का रहने वाला था और एक बच्चे का पिता था। मृतक भी घर का इकलौता संतान था। बता दें कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे संध्या में पति शिवधन मुर्मू पागल की तरह हरकत करते हुए बोल रहा था कि कोई उसे मारने वाला है। यही बात बोलकर घर से पत्नी बच्चों के साथ सास मकु हांसदा को घर से बाहर निकला कि चलो यहां से भाग जाते है। हमलोग जब गांव के ही मंडप पूजा के स्थान के पास पहुंचे थे,तभी भी पति बोल रहा था कि हमलोगों को घेर लिया गया है। तभी पति छिटक कर भाग खड़ा हो गया। पत्नी और परिवार के सभी लोग पति की क...