गोरखपुर, अप्रैल 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता।। गीडा के अमटौरा के ​​शिवधनी हत्याकांड की विवेचना करते हुए एक आरोपी श​शि शंकर उर्फ पिकलू सिंह के ​खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दा​खिल कर दी है। वहीं विवेचना में आरोपी बनाए गए चार अन्य लोगों का नाम निकालकर उन्हें क्लीनचिट दे दिया है। अमटौरा गांव में साइकिल हटाने के विवाद में 03 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे घर चढ़कर ​शिवधनी निषाद (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में ​शिवधनी के बेटे अ​भिषेक की तहरीर पर पांच लोगों आरोपी मानते हुए ​श​शि शंकर ​उर्फ पिकलू सिंह, एटम सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह और सचिन सिंह के ​खिलाफ गीडा थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया था। चार दिसंबर को पिकलू सिंह को घटना में इस्तेमाल बंदूक के साथ गीडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल ​भेजवा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि ​​शिवध...