सोनभद्र, अगस्त 3 -- सोनभद्र/घोरावल, हिटी। पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार को जलाभिषेक के लिए गुप्तकाशी के नाम से विख्यात शिवद्वार धाम में कांवरियों का विशाल जन सैलाब रविवार को उमड़ पड़ा। विजगढ़ किला से काफी संख्या में जलभरकर डाक बम कांवरिया रवाना हुए। आलम यह रहा की शनिवार की रात से ही घोरावल पहुंचने का कांवरियों का जो सिलसिला शुरू हुआ वह दिनभर बोल बम के जयकारे और हर हर महादेव का उद्घोष से होता रहा। अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए घोरावल ब्लाक से लेकर शिवद्वार तक लगभग 15 किलोमीटर मार्ग कांवरियों से पटा रहा। कांवर यात्रा में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर 70 वर्ष के वृद्ध और महिलाओं की भारी संख्या देखी गई। युवाओं में कांवर यात्रा के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। विभिन्न आडियो और वीडियो कैसेट की भक्ति में गीतों पर झूमते हुए कांवरिया कावड़ यात्रा कर...