जहानाबाद, नवम्बर 29 -- अरवल, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शिवदेनी साव महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद एवं माता सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। बयान जारी कर जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद एवं माता सरस्वती की प्रतिमाएं महाविद्यालय को एक संस्कृति एवं शैक्षणिक पहचान देंगी तथा आगंतुकों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। यह प्रस्ताव भारत की ज्ञान परंपरा को समर्पित होगा, जिससे छात्रों में राष्ट्रीय गौरव की भावना जागृत होगी। इस पवित्र प्रतिमा स्थापना से महाविद्यालय का वातावरण ज्ञान करुणा और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होगा। इस प्रतिनिधि मंडल में सोनू कुमार, कृष्णकांत वत्स, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, मेराज अंसारी, कृष्ण कुमार, अंजली ...