जहानाबाद, सितम्बर 27 -- कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवदेनी साव कॉलेज कलेर में एचसीएल कंपनी के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों को रोजगार के अवसर के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कंपनी की भर्ती टीम के प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार ने अभ्यर्थियों के चुनाव हेतु महाविद्यालय के बीसीए के कंप्यूटर लैब में ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया। लिखित परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह आने की संभावना है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार द्वारा चयनित विद्यार्थियों को कंपनी में विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी ...