फरीदाबाद, जुलाई 2 -- पलवल। शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट को मानवाधिकार मिशन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिला बार के वकीलों ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एस. नागर, नवीन गुप्ता और कमल भाटी ने इसे जिले के लिए गर्व की बात बताया। वशिष्ठ ने कहा कि वे हर जिले का दौरा कर लोगों को कानून की जानकारी देंगे और पीड़ितों की मदद करेंगे। उन्होंने मानवाधिकार मिशन की भूमिका को समाज में जरूरी बताया। इस मौके पर कई अधिवक्ता मौजूद रहे और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...