बेगुसराय, नवम्बर 23 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। साहेबपुर कमाल से पुलिस इनकाउंटर में गिरफ्तार शिवदत्त राय हत्या मामले में तीन साल से फरार था। उत्तरी तेघड़ा में शिवदत्त राय और उसका भाई शिवलोचन राय लुसिया से आसपास के लोगों में भारी आतंक था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उत्तरी तेघड़ा के बनहारा सहित आस पास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। वर्ष 2022 में धनकौल पंचायत की सरपंच मीना देवी के छोटे पुत्र अवनीश कुमार राय की हत्या में शिवदत्त राय और उसके भाई सहित अन्य कई बदमाश मुख्य अभियुक्त था। बदमाशों द्वारा सरपंच के घर से ट्रैक्टर लूट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर अवनीश कुमार की हत्या कर दी थी, जबकि उसका बड़ा भाई व पिता सुबोध राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के साल भर बाद पुन: सुबोध राय के घर पर गोलीबारी की थी। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्ष म...