लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत नीवां के मजरा शिवदत्त खेड़ा में रविवार को 105वां आपका विधायक - आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने आवास, सड़क, नाली, हैंडपंप, विद्युत, पेंशन समेत 40 प्रार्थना पत्र दिए। इस दौरान शिविर में 'गांव की शान पहल के तहत 12वीं व 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले चार मेधावियों सुधांशु रावत व सौम्या चौरसिया और नैंसी रावत व सचिन को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं शिवदत्त खेड़ा में 60वां गर्ल्स यूथ क्लब गठित कर स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई। साथ ही गांव के ग्राम प्रधान ओमकार व पूर्व प्रधान योगेश समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...