बरेली, फरवरी 26 -- गौरीशंकर मंदिर गुलड़िया में बुधवार को लगने वाले महाशिव रात्रि मेले की तैयारियों का एसपी देहात दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसडीएम एन राम तथा सीओ ने निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर प्रबंधन को निर्देशित किया है। गुलड़िया गौरी शंकर मंदिर में बुधवार को लगने वाले महाशिवरात्रि मेले को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। मंदिर में जलाभिषेक करने वालों के लिए अलग-अलग बेरीकेडिंग की गई है। जाम से बचने को बड़े वाहनों को पहले ही रोकने को बैरियर लगाया गया। मेले में एक अस्थाई चौकी भी बनाईं गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। भमोरा के खेड़ा और बभियाना में शिवरात्रि पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर मंगलवार की शाम प्रभारी निरीक्षक ने बैठक कर कहा कि सभी लोग मिल जुलकर त्योहार मनायें किस...