कोडरमा, अगस्त 28 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को विज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक समेत अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मेले में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन करते हुए वॉटर प्यूरीफिकेशन, आरओ सिस्टम, अर्थक्वेक रिएक्टर, एटीएम मशीन, अर्थ सेव, सोलर व विंड एनर्जी, ब्लाइंड के लिए स्मार्ट ग्लासेस, इलेक्ट्रिक वाटर मोटर, मिनी कूलर, वोल्केनो, फोटोसिंथेसिस, वाटर साइकिल और स्मार्ट एग्रीकल्चर जैसे कई आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। पुरस्कार वितरण के दौरान विज्ञान शिक्षक बबलू प्रजापति, बहादुर साव और उदय कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित कर...