रुडकी, जुलाई 14 -- श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख शांति की कामना की। इसके लिए दिनभर शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही। सोमवार को कस्बे में प्राचीन नंदा वाला बाग शिव मंदिर में भक्तों ने भगवान भोले नाथ को उनके प्रिय बेलपत्र, मिष्ठान आदि अर्पित कर मनोकामनाएं मांगी। मंदिर के महंत पंडित गणेश प्रसाद ने बताया कि सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। देर शाम तक भक्तों का शिवालयों में तांता लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...