फतेहपुर, नवम्बर 6 -- बिंदकी। जाफराबाद ग्राम पंचायत के शाहपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय श्री रामलीला के अंतिम दिन गुरुवार की सुबह 8:00 बजे तक परशुराम तथा लक्ष्मण जी के तीखे संवाद सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही। जैसे ही परशुराम जी को ज्ञात होता है कि प्रभु श्रीराम ने धनुष को तोड़ा है यह सुनते ही उनका क्रोध सातवें आसमान में हो जाता है। परशुराम तथा लक्ष्मण के बीच तीखे संवाद सुबह तक चलते रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता ने प्रभु श्रीराम तथा लक्ष्मण की पूजा आरती किया। इस मौके पर दीप नारायण, प्रधान पति मिठाई लाल कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, अमर सिंह एडवोकेट समेत तमाम दर्शक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...