मुजफ्फर नगर, मई 7 -- अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के तत्वावधान में शिव चौक पर मंगलवार की रात्रि मां भगवती जागरण में देशभक्ति के तराने गूंजे। पहलगाम के शहीदों के लिए पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि दी गई। मां भगवती जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रफुल्ल मेहरा, सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया, राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनीष चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के राष्ट्रीय मंत्री आचार्य अजय कृष्णा, भाजपा नेता अशोक बाठला, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश कौशल, महाकाल की बेटी शालू सैनी, सुमित कसाना, अमित त्यागी सहित प्रमुख अतिथियों ने पूजन कर मां भगवती की ज्योति प्रज्ज्वलित की। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने कहा कि यह जागरण पहलगाम के शहीद पर्यटकों को समर्पित है। यहां सभी ने माता रानी से उनकी आत्मा की ...