मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- सावन मास में शहर से लेकर हाइवे पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ रहा है। भगवा रंग में रंगे कांवड़ियों के आवागमन से समूचा वातावरण शिवमय हो गया है। चहुंओर हर-हर भोले व बम-बम भोले की जयघोष गुंजायमान है। ऐसे में शनिवार की सुबह उप्र के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर , राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने पवित्र कांवड़ यात्रा में शामिल हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों पर शिव चौक पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इतना नहीं जनपद के प्रभारी मंत्री ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर श्रद्धालु कांवड़ियों से नि:शुल्क भोजन, चिकित्सा एवं विश्राम की व्यवस्था के साथ कुशलक्षेम के बारे में जाना। जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्...