लखीसराय, मई 18 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड से संख्या पांच निवासी, चर्चित व्यवसायी एवं समाजसेवी मुकुल कुमार के पिता शिवचंद्र प्रसाद सिंह का शुक्रवार को रांची स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे श्री सिंह का इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। शिवचंद्र प्रसाद सिंह अपने मृदुल स्वभाव और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर बड़हिया स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया। जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, शुभचिंतक और परिचित अंतिम दर्शन को पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार...